पिथौरागढ़ में 18 अगस्त से प्रारंभ होगा सातूं-आठूं महोत्सव
पिथौरागढ़ । नगर के रामलीला मैदान में 18 से 23 अगस्त तक सातूं-आठूं महोत्सव आयोजित किया जाएगा। दो वर्षों से सांकेतिक रुप से सातूं-आठूं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था,इस बार भव्य तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सदर रामलीला मैदान में भूपेंद्र सिंह माहरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। कहा कि 18 अगस्त को सातूं के दिन पितरौटा से मां गौरा की प्रतिमा को लाया जाएगा। 19 अगस्त को खड़कोट के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से भगवान शिव की झांकी लायी जाएगी। व्यवस्थापक नवीन भट्ट ने कहा कि 6 दिवसीय महोत्सव में हिलाजात्रा,स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाऐंगे और 23 अगस्त को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान व्यवस्था संयोजक उमा पाण्डेय,माधवी बिष्ट,उमा चिलकोटी,रेखा जोशी,रेखा वर्मा,लीलावती वर्मा,सावित्री बिष्ट,सविता वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।