प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर रहेंगे 33 लोग बैठेंगें ,सूची पीएमओ को भेजी
मुख्यमंच में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, राज्य के सभी मंत्री, सांसद, पूर्व सीएम मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच में वीवीआईपी को बैठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूची पीएमओ कार्यालय को भेज दी है।
हल्द्वानी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर पीएम मोदी के साथ 33 लोग मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसकी सूची पीएमओ कार्यालय को भेज दी है।डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि मुख्यमंच में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, राज्य के सभी मंत्री, सांसद, पूर्व सीएम मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच में वीवीआईपी को बैठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूची पीएमओ कार्यालय को भेज दी है। बुधवार को सूची फाइनल हो जाएगी।
डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि पीएम मोदी के आवगमन से पूर्व बुधवार को फ्लीट का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 12 बजे फ्लीट आर्मी हेलीपैड से तिकोनिया होते हुए एमबी इंटर कालेज मैदान तक जाएगी। इसके बाद यहीं से वापस आर्मी हेलीपैड तक जाएगी। फ्लीट गुजरने के दौरान नैनीताल रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद यातायात सुचारु हो जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के सभास्थल का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा आदि की विस्तृत जानकारियां मौके पर मुख्यमंत्री को दी निरीक्षण दौरान प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, डॉ. धनसिंह रावत, मेयर जोगेंद्र रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
नगर निगम प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर 10 मोबाइल टॉयलेट लगाएगा, जिनमें 60 टॉयलेट सीटें होंगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि नगर निगम ने रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर, लालकुआं सहित कई निकायों से सभा स्थल के लिए मोबाइल टॉयलेट मंगाए हैं। इन सभी बुधवार को रैली स्थल एमबी इंटर कॉलेज में रखा जाएगा। मोबाइल टॉयलेट में पानी की भी व्यवस्था होगी