पीएम मोदी के चुनावी रैली में उमड़ा जनसैलाब ,रूद्रपुर के सड़को पर गूॅंजा हर- हर मोदी ,घर-घर मोदी

ख़बर शेयर करें

ऊधम सिंह नगर । रुद्रपुर-किच्छा रोड स्थित मोदी मैदान में पीएम मोदी विजय संकल्प यात्रा में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। क्या बूढ़े, क्या जवान। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भी पहुंचे। महिलाएं भी जत्थे के रूप में पहुंचीं। सुबह से ही किच्छा रोड, पंतनगर रोड, सिडकुल आदि सभी मार्गों पर बस लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। हर-हर मोदी के उद्घोष करते लोगों का बस एक ही लक्ष्य था कि वे कितनी जल्दी मैदान तक पहुंच जाएं। जत्थे के रूप में मैदान पर पहुंचने का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा।
रुद्रपुर नगर के मोदी मैदान में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने 12.34 बजे रैली को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान अभी चार मिनट ही गुजरा था कि पीएम को देखने और सुनने के लिए पहुंची भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। पूरे पंडाल में बस मोदी ही मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी। इसके चलते करीब 55 सेकेंड तक प्रधानमंत्री को अपना भाषण रोकना पड़ा। वे बेहद उत्साहित दिखे। पीएम मोदी ने देवभूमि के मिले इस प्यार को बड़े ही सधे अंदाज में सहेजा। उन्होंने कहा कि देवभूमि के आशीर्वाद और प्यार के लिए वे हृदय से आभारी हैं।

जब रैली में हनुमान के भेष में पहुंचा समर्थक, पीएम मोदी को बताया गरीबों का मसीहा

रुद्रपुर। पीएम मोदी की रैली में बिहार का एक युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा, जो हनुमान का रूप धारण कर पीएम मोदी के रैली में पहुंचा था। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
रुद्रपुर के मोदी मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पीएम मोदी के रैली के दौरान बिहार का एक युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा, जो हनुमान का रूप धारण कर पीएम मोदी के रैली में पहुंचा था। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
बिहार के बेगूसराय का श्रवण शाह खुद को भगवा रंग में रंग कर रैली में पहुंचा। जिसने एक हाथ में गदा तो सिर पर कमल का बड़ा सा मुकुट पहना था। जबकि, सीने पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई हुई थी। सभा में मौजूद लोगों ने उसे देखते ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे लोगों में और उत्साह भर गया। लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी बेताब दिखाई दिए।

You cannot copy content of this page