देवभूमि में फिर मोदी, हल्द्वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेगें

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंब को प्रस्तावित जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी कमांडो के अलावा आठ कंपनी पीएसी, 13 एसपी, 40 डीएसपी और काफी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ 13 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एसपीजी के निरीक्षण के बाद 27 दिसंबर को पार्किंग और रूट डायवर्जन जारी किया जाएगा। इसके पहले फोर्स इकट्ठा करने की तैयारी जिला पुलिस कर रही है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि जिले के पास दो कंपनी पीएसी और पुलिस फोर्स है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। डीआईजी ने इस मामले में आईजी कानून व्यवस्था को फोर्स मांगने के लिए पत्र भेजा है।
रैली के लिए 13 पुलिस अधीक्षक, 10 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, 25 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक, 25 महिला उपनिरीक्षक, 35 हेड कांस्टेबल, 400 सिपाही, 30 महिला सिपाही, ट्रैफिक के लिए 30 सिपाही, छह कंपनी दो प्लाटून पीएसी, 12 वाहन चालक, बस सहित दो गाड़ियों की मांग की है। उच्चाधिकारियों से फोर्स मिलने पर 58 इंस्पेक्टर, 278 सब इंस्पेक्टर, करीब 800 सिपाही प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा ड्यूटी में लगाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वीवीआईपी एमबी इंटर कालेज गेट के सामने से प्रवेश करेंगे। कुलयालपुरा से एमबी इंटर कालेज की ओर जाने वाले मार्ग को वीवीआईपी बनाया गया है। आम जनता डिग्री कालेज के बगल के रास्ते से प्रवेश करेगी। वीवीआईपी मार्ग से किसी को आने जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
जनसभा के लिए 700 घरों की हुई छानबीन
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के इर्दगिर्द 700 घरों का पुलिस ने सत्यापन कर लिया है। किराएदारों के बारे में गैर प्रांतों से भी जानकारी मांगी है। हिदायत दी है कि 30 दिसंबर तक किराएदार के आने पर पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी। जिला पुलिस की छानबीन से आसपास के लोग परेशान हैं। पुलिसकर्मियों का कहना था कि सुरक्षा के मानकों के चलते ऐसा किया जा रहा है।
एलआईयू के उपनिरीक्षकों ने सत्यापन के बाद मकान मालिकों को बताया कि यदि कोई बाहरी उनके घर किराए का कमरा मांगने 30 दिसंबर तक आता है तो उसके बारे में पहले पुलिस को सूचना देनी होगी। इधर एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें, राजपुरा, बनभूलपुरा और काठगोदाम में सत्यापन करेंगी। इसके लिए थाने से अलग टीमें गठित की गई हैं।
हर घर पर तैनात रहेगी फोर्स
एसपी सिटी ने बताया कि रैली के इर्द गिर्द प्रत्येक घर की छत के अलावा घरों के सामने फोर्स तैनात रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर रैली के सामने के दरवाजों को बंद कराया जा सकता है। रैली के परिसर की रोज डॉग स्क्वायड से छानबीन की जाएगी।
ट्रांसफार्मर और खंभे हटाए गए
ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने रैली स्थल के पास एक ट्रांसफार्मर और सात खंभों को हटा दिया है। बिजली के तार भी निकाल दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि रोड को भी शीघ्र परिसर में शामिल किया जाएगा।
डीजीपी और आईजी इंटेलिजेंस आएंगे
हल्द्वानी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम की सुरक्षा को जांचने के लिए डीजीपी अशोक कुमार और आईजी इंटेलीजेंस आएंगे। कई चक्र की बैठकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी।
होटलों और धर्मशालाओं को पुलिस कब्जे में लेगी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने के लिए गैर जिलों और प्रांतों से काफी फोर्स आएगी। अधिकारियों और फोर्स को रखने के लिए पुलिस होटलों और धर्मशालाओं को अपने कब्जे में लेगी। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने होटल मालिकों को भी मौखिक तौर पर बता दिया है।

You cannot copy content of this page