पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा
पिथौरागढ़। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 3पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की है। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय और धारचूला में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जाजरदेवल में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने सल्मोड़ा निवासी कमलेश उर्फ कम्मू (38) को स्वयं के रेस्टोरेंट में शराब पिलाने और बेचते हुए पकड़ा। पुलिस को युवक के पास से 37 पव्वे व 19 बीयर केन बरामद हुई। जाजरदेवल में ही एक अन्य दुकान स्वामी रामी चंद्र (50) से पुलिस को छह बोतल अंग्रेजी शराब मिली। इधर धारचूला में भी प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक होटल से गर्बाधार निवासी शेखर रावत (22) के पास से पुलिस को तीन पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।