पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

:

रस की तस्करी के दौरान पुलिस पर धारदार चाकू से हमला कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस के साथ पुलिस पर जानलेवा हमला करने और अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया।

विधानसभा चुनाव के बीच नौ फरवरी को एफएसटी लमगड़ा और एसओजी अल्मोड़ा की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान में धौलगड़िया तिराहा मोरनौला पर पैदल चल रहे दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई थी। इस दौरान दोनों के पास टीम को 3.890 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने जगदीश भट्ट निवासी ग्राम भटगांव सोमेश्वर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे आरोपित के बैग में भी पुलिस को एक किलो से अधिक चरस मिली।

दूसरा आरोपित अपने साथ अवैध तरीके से चाकू भी लेकर आया था। चरस बरामद होने पर आरोपित ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया था। हमला करने के बाद आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। इधर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने लमगड़ा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस लगातार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित इलाकों में प्रयास कर रही थी।शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित कैलाश नाथ निवासी ग्राम कचीलाकोट जिला नैनीताल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध चरस तस्करी के अलावा पुलिस पर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज है। उसे न्यायालय में पेश करवाया जा रहा है। टीम में महिला उप निरीक्षक तरन्नुम सइद, कांस्टेबल लता रावत, गोविंद सामंत, जितेंद्र मेहता, विजय चंद्र आदि रहे।

You cannot copy content of this page