अश्लील मैसेज से शिक्षिका परेशान, कोतवाली में रिपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

टनकपुर । शिक्षिका को अशलील मैसेज भेजना एक युवक को भारी पड़ गया। शिक्षिका की शिकायत पर साइबर पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही कर रही है

 एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधो की रोकथाम एवं साईबर अरपाधियों की धरपकड़ पुलिस ने तेज कर दी है। इसी क्रम में टनकपुर थाने में एक महिला शिक्षिका ने 112 पर व सीओ टनकपुर को शिकायती पत्र भेजकर कहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके व्हाट्सएप नंबर पर बार-बार संदेश भेज कर परेशान कर रहा है। शिकायत पर सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने उक्त शिकायत साइबर सेल को देकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर साइबर सेल टीम ने महिला से पूर्ण विवरण प्राप्त किया। जांच में पता चला कि युवक एक शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर महिलाओं को मैसेज भेज परेशान करता है जिस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित टेक्निकल कार्यवाही करते हुए युवक अमर सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम तुमराड़ीगोठ टनकपुर का घटना में लिप्त होना पाया गया।

युवक की धरपकड़ के लिए एसआइ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई और टीम ने युवक को कस्बा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ पुलिस अधिनियम की चालानी कार्यवाही की जा रही है। टीम में एसआइ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, हेड कांस्टेबल भूवन सिंह गहतोड़ी, कांस्टेबल बिहारी लाल व विनोद जोशी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page