पुलिस ने नशा तस्कर किए गिरफ्तार, पांच लाख की कीमत की स्मैक बरामद
उधम सिंह नगर । जिले की लगातार अवैध रूप से नशें की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहीं. इस क्रम में उधम सिंह नगर की पुलभट्टा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 124 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. ।
उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर हाईवे पर चैकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे. जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगें, तभी पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया और तलाशी लेनी शुरू कर दी.तीनों युवकों के पास से तलाशी मे 124 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़े गए युवक उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे. पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम लखविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह और सरताज बताया है. बताया कि हमने पैसे की लालच में स्मैक की तस्करी शुरू की. पुलिस ने तीनों स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया.।
पांच लाख का स्मैक जब्त
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलभट्टा थाना पुलिस को मुखबिर तरफ से सूचना मिली थी कि लाल रंग डिस्कवर बाइक पर सवार होकर तीन स्मैक तस्कर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र की बरा चौकी के बैगुल पुल पर चैकिंग अभियान चला रही थी. तभी सितारगंज की तरफ से आ रही लाल रंग बजाज डिस्कवर तीन युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगें. पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से 124 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. इसके पास से एक बाइक यूके 06 बीई 8760 और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं.