हल्द्वानी निवासी नफीस नाबालिक छात्रा से जबरन छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तारकर जेल भेजा
अल्मोड़ा। नगर में लमगड़ा थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का जबरन हाथ खींचकर अपने साथ ले जाने और उसके साथ छेड़खानी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार लमगड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग ने कोतवाली में तहरीर दी। उनके मुताबिक उनकी नाबालिग पोती नगर में कंप्यूटर कोर्स के लिए आती है। बीते सोमवार को नगर में एक युवक छात्रा का हाथ खींचकर जबरन अपने साथ ले गया और उसके साथ छेड़खानी की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नफीस (30) निवासी इंदिरा नगर, बड़ी मस्जिद के पास हल्द्वानी हाल निवासी धारानौला के खिलाफ धारा 354, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश की। सोमवार देर शाम उसे धारानौला के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी से अलग होकर मजदूरी करने अल्मोड़ा पहुंचा था। वह यहां किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बताया कि आरोपी को बिना सत्यापन के कमरा देने पर मकान मालिक का भी 10 हजार रुपये का चालान किया गया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश है। टीम में महिला एसआई हेमा कार्की, हेड कांस्टेबल आनंद नबियाल, कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे।