कल जारी होंगे पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड, 1.30 लाख उम्मीदवार, 18 को होगी परीक्षा
देहरादून ।प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आठ दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) से मिली 18 भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पहली समूह-ग भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है।
पुलिस विभाग में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के 1521 पदों पर भर्ती के लिए 2,58,448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,80,005 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,30,445 उम्मीदवार पास हुए थे। इस बीच यह भर्ती यूकेएसएसएससी से राज्य लोक सेवा आयोग को मिल गई।
राज्य लोक सेवा आयोग ने इसकी तिथि 18 दिसंबर तय की थी। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आठ दिसंबर को जारी होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 केंद्र बनाए गए हैं। बड़ी परीक्षा होने के कारण आयोग ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बंदीरक्षक भर्ती के लिए होगी 100 अंकों की परीक्षा
उत्तराखंड की जेलों में बंदीरक्षकों की भर्ती के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रातव के मुताबिक, 15 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में परीक्षा का समय और अंक प्रकाशित नहीं हो पाया था।