पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, कांवड़ मेला ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा
अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल शुभम रावत की कांवड़ यात्रा के दौरान धामपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। मूल रूप से ग्राम-गोरण जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी देहरादून शुभम रावत की 27 जुलाई को कांवड़ मेला ड्यूटी से लौटते समय धामपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
वर्ष 2017 में आरक्षी के पद में भर्ती हुए थे। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है।