पुलिस ने लूटपाट के दो शातिर बदमाशों को अपनी गोली का शिकार बनाया

रुद्रपुर । जनपद में 19वीं पुलिस मुठभेड़ को अंजाम देते हुए नानकमत्ता पुलिस ने लूटपाट के दो शातिर बदमाशों को अपनी गोली का शिकार बनाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया। जहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना की जानकारी ली। बताया कि दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं, लूटपाट की घटना के बाद वह फरार चल रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि 9 फरवरी को सनातन धर्म मंदिर गली निवासी रईस अहमद के घर पर धावा बोलकर तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर सोने-चांदी व नगदी की लूटपाट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। 15 फरवरी की तड़के सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश को इलाके में देखा गया है। जिसके बाद थाना नानकमत्ता एवं खटीमा की संयुक्त टीम ने सिद्धा नवोदय हाईवे से बाइक सवार बदमाशों का पीछा शुरू किया तो बदमाशों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में गांव बडो मिर्जापुर शाहजहांपुर यूपी निवासी अली जमा और सोरहा फतेहगंज बरेली यूपी निवासी जुबैर उर्फ बबलू के पैर पर गोली लग गई। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए जेवरात एवं 315 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि उपचार के बाद बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।