पुलिस ने नाबालिग की शादी रुकवाई
बागेश्वर। पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने झिरौली थाना क्षेत्र के सैंज में अगले माह होने वाली किशोरी का विवाह रुकवा दिया है। एएचटीयू की टीम ने विवाह रुकवाने के साथ ही नाबालिग के परिजनों की काउंसिलिंग की।
सैंज गांव में एक सूचना के आधार पर मंगलवार को डीसीआरबी निरीक्षक टीआर बगरेठा, प्रभारी एएचटीयू मीना रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पता चला कि एक किशोरी का विवाह फरवरी में होना तय हुआ है। दस्तावेज चेक करने पर लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम होना पाया गया। नाबालिग के परिजनों की काउंसिलिंग कराने के साथ ही उन्हें बाल विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। नाबालिग के परिजनों से बालिग होने के बाद ही विवाह करने का पत्र लिखित में लिया गया।