मालिकाना हक की मांग पर राजनीति शुरू
हल्द्वानी । गौलापार सुल्तान नगरी के लोगों का मालिकाना हक को लेकर आंदोलन जारी है। मामले में ग्रामीणों ने बुद्ध पार्क में तीन दिवसीय धरने के पहले दिन अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है।
गौलापार सुल्तान नगरी के लोगों का मालिकाना हक को लेकर आंदोलन जारी है। मामले में ग्रामीणों ने बुद्ध पार्क में तीन दिवसीय धरने के पहले दिन अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है
गुरुवार को पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने मालिकाना हक कब्जेदार को देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ो 70 साल से यहां पर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई हक नहीं है। उनके बच्चों के प्रमाणपत्र तक नहीं बन पा रहे हैं। ग्रामीणों ने मालिकाना हक देने के साथ सुल्तान नगरी को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। इस दौरान बसंती देवी, रोहित, छोटेलाल, दीवान राम, प्रेमा देवी, भावना देवी, निशा देवी, मुन्नी देवी, महेश राम, गंगा बिष्ट, पुष्पा, किशन राम, विमला देवी, भावना जोशी, ममता देवी आदि मौजूद रहे।