चरम पर चुनाव प्रचार, दिग्गजों का वार पर पलटवार

ख़बर शेयर करें

भाजपा के प्रचार रथ पर सवार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयानों के धुआंधार तीर छोड़े तो कांग्रेस के प्रचार की कमान राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संभाली और उसी अंदाज में पलटवार करते दिखे।

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए चुनावी जंग अपने अंतिम पड़ाव पर है। चुनाव प्रचार पर अपने शबाब पर पहुंच चुका है। सत्ता में वापसी के लिए चुनावी जंग में उतरी भाजपा हो या कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी ने अपने सबसे कद्दावर नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है। बृहस्पतिवार को भाजपा के प्रचार रथ पर सवार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयानों के धुआंधार तीर छोड़े तो कांग्रेस के प्रचार की कमान राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संभाली और उसी अंदाज में पलटवार करते दिखे। इन धुर प्रतिद्वंद्वियों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती और दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भाजपा और कांग्रेस पर बरसते और उन्हें कोसते नजर आए। 

बिपिन रावत पर सियासत, कांग्रेस पर मोदी का ताना 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर गढ़वाल में भाजपा के समर्थन में जनसभा की। सैन्य बहुल गढ़वाल में उनके भाषण का एक बड़ा हिस्सा सेना, पूर्व सैनिकों और कांग्रेस के सेना के प्रति रवैये को समर्पित रहा। उन्होंने जनरल बिपिन रावत पर सियासत को लेकर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और उसे जमकर कोसा।  वंशवाद और परिवारवाद के बहाने कांग्रेस पर तंज किया। उनका कहना था कि कांग्रेस कुर्सी के लिए जनरल बिपिन रावत की तस्वीर का सहारा लेने से भी नहीं हिचक रही है। पार्टी के दृष्टिपत्र, डबल इंजन की ताकत, चारधाम आलवेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ और बदरीनाथ का पुनर्निर्माण, एम्स, हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अटल आयुष्मान योजना का प्रमुखता से जिक्र किया और गढ़वाली बोली, स्थानीय देवी देवताओं और वीरंगनाओं के संबोधन से भावनाओं को छूने की कोशिश की।

You cannot copy content of this page