उत्तराखंड में पॉजिटिव केसों में इजाफा-रिकवरी रेट कम
देहरादून । उत्तराखंड में पिछले सप्ताह के मुकाबले कोरोना के नए मरीजों में इजाफा हुआ है जबकि संक्रमण के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से जारी साप्ताहिक कोरोना रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौजूदा सप्ताह में कुल 165 नए मरीज मिले हैं। जबकि इससे इससे पहले के सप्ताह में राज्य भर में कुल 127 नए मरीज मिले थे।
यही नहीं कोरोना काल के 79 वें सप्ताह में कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले सप्ताह जहां 187 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से लौटे थे। इस सप्ताह संक्रमण के बाद ठीक होने वालों की संख्या 171 रही है। हालांकि सप्ताह के दौरान मौत के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले सप्ताह सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी जबकि इस सप्ताह भी एक ही मरीज की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना जांच में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले सप्ताह राज्य में एक लाख 30 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई थी जबकि इस सप्ताह एक लाख 25 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई है। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य में लक्ष्य से 55 प्रतिशत कम जांच हो रही है।
सरकार ने प्रतिदिन 40 हजार सैंपलों का लक्ष्य तय किया था लेकिन इससे बहुत कम जांच हो पा रही है। उन्होंने कहा कि 40 हजार जांच के लक्ष्य के अनुसार एक सप्ताह में राज्य भर में 2 लाख 80 हजार के करीब सैंपलों की जांच होनी चाहिए थी। लेकिन इसके मुकाबले एक लाख 25 हजार के करीब सैंपलों की ही जांच हो पाई है।