20 अप्रैल के बाद कुमाऊं में बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें

पहाड़ के जिलों में रविवार से तापमान में तेजी देखने को मिलेगी। शनिवार को पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है। 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव के साथ बारिश की संभावना रहेगी। कुमाऊं के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश होगी।

हल्द्वानी : पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय सिस्टम कमजोर पड़ गया है। ऐसे में बारिश व अंधड़ का दौर शुक्रवार को थम गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आसपास साफ रहने की वजह से तापमान में तेजी आएगी। ऐसे में गर्मी फिर से बढ़ेगी।

पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार से तापमान में तेजी देखने को मिलेगी। शनिवार को पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है। 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव के साथ बारिश की संभावना बनेगी। मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल के आसपास पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।

अगर यह मजबूत रहता है तो कुमाऊं के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश की संभावना बनेगी। आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ दो से तीन दिन सक्रिय रहता है। 

हल्द्वानी     38.0 डिग्री

पंतनगर     37.7 डिग्री

नैनीताल    26.1 डिग्री

You cannot copy content of this page