परियोजना में गाद के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी । ब्लाक नौगांव में स्थित दो लघु जल विद्युत परियोजना में बारिश के कारण गाद की मात्रा बढ़ने से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इससे रवांई घाटी में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं के साथ चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यहां बडियाडगाड व गंगनाणी खरादी लघु जल विद्युत परियोजना में गाद के कारण उत्पाद प्रभावित हो रहा है। इसके चलते ग्रिड को करीब 12 मेगावाट बिजली की सप्लाई करने वाली परियोजनाओं से साढ़े आठ मेगावाट बिजली का ही उत्पादन हो रहा है। ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार, आनंद राणा आदि ने क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की। उन्होंने बताया कि अनियमित आपूर्ति के कारण बिजली पर आधारित दैनिक काम प्रभावित हो रहे हैं साथ ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही यमुनोत्री धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियमित आपूर्ति के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने की मांग की।

You cannot copy content of this page