पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने की तैयारी
देहरादून। कोरोना संकट के कारण आर्थिक दुश्वारियों का सामना कर रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के अलावा लोक कलाकारों को प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में हुई मुलाकात के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने यह सुझाव रखा। मुख्यमंत्री ने इस पर पर्यटन व संस्कृति विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री महाराज के अनुसार मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना संकट से पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल, ढाबा और वाहन संचालकों व उनके कर्मचारियों के साथ ही साहसिक पर्यटन से जुड़े व्यक्तियों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उन्हें राहत दी जानी आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि लोक कलाकारों व रंगकर्मियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।