उत्तराखंड में चुनावी साल में जल्द ही उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ने की तैयारी
चुनावी साल में लगातार उत्तराखंड सरकार उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ने के लिए तैयारी कर रही है। अभी विधान सभा चुनाव नजदीक है सरकार हर किसी को खुश करने में लगी हुई है । पूरे सालभर तो काम एक ढैलाभर किया नहीं । युवाओं से लेकर सीनियर सीटीजन तक को कुछ न कुछ उपहार देने के लिए बैठी हुई है बाद में उन्हीं के तिलों का तेल निकालना है। उपनल कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में उनका मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उपनल कर्मियों का न्यूनतम मानदेय व अधिकतम तय कर रही है।