अल्मोड़ा में एतिहासिक मां नंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू
अल्मोडा । नंदा-सुनंदा देवी महोत्सव की तैयारियां श्री नंदा देवी मंदिर समिति ने शुरू कर दी हैं। 28 अगस्त से होने वाले मां नंदा देवी महोत्सव के लिए शनिवार को समिति के सदस्यों ने दुलागांव, रैलाकोट में प्रतिमा निमार्ण के लिए कदली वृक्ष का चयन किया। अल्मोड़ा की धार्मिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक मां नंदा-सुनंदा मेला भव्यता के साथ मनाने के लिए समिति तैयारियों में जुटी है। श्री नंदा देवी मंदिर समिति ने मेले की औपचारिक तैयारियों की शुरुआत कर दी है। शनिवार को समिति के सदस्यों ने मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण के लिए दुलागांव रैलाकोट क्षेत्र में कदली वृक्ष का चयन किया।