प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला 29 गाड़ियों के साथ सेना के हैलीपेड से 15 मिनट में पहुंचेगा रैली ग्राउंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले बुधवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने फ्लीट रिहर्सल की। जिसके चलते करीब 4 बार शहर का ट्रैफिक रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के काफिले में कुल 29 वाहन होंगे। जिनमें चार बोलेरो, एक एंबुलेंस, 14 टोयोटा इनोवा और 4 टोयोटा फार्च्यूनर शामिल रहेंगी। सेना के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक ये काफिला 15 मिनट में पहुंच जाएगा। रास्तेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
हल्द्वानी । एसपीजी ने बुधवार को सेना के हेलीपैड से एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड तक फ्लीट रिहर्सल की। इस दौरान चूक की संभावनाओं को दूर किया गया। कैंट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पुलिसकर्मी ड्यूटी में रहे। बीच-बीच में प्रशासन और पुलिस अफसरों के वाहन व्यवस्था जांचने के लिए दौड़ते रहे। दोपहर डेढ़ बजे फ्लीट गुजरते ही मंगलपड़ाव, कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड व पर्वतीय क्षेत्र से शहर की तरफ आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर तिकोनिया चौराहे पर रोक लिया गया।
फ्लीट में सबसे आगे पुलिस के दो बोलेरो वाहन, उसके पीछे तीन सफेद टोयोटा इनोवा, फिर तीन टोयोटा फार्च्यूनर समेत कुल 29 वाहन शामिल किए गए थे। आपातकाल के लिए एक एंबुलेंस भी फ्लीट के साथ रही। पुलिस की मानें तो इतने ही वाहन गुरुवार को पीएम मोदी के काफिले में भी शामिल रहेंगे। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक करीब 15 मिनट में फ्लीट पहुंचेगी। फ्लीट के रूट पर पुलिस व बड़ी ईमारतों में पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पीएम की जनसभाओं और रैलियों में अधिकांश जगहों पर सुरक्षा घेरा 3 लेयर्स में बंटा होता है। पहला घेरा मंच पर होता है जिसमें एसपीजी रहता है। दूसरा सुरक्षा घेरा मंच के सामने होता है जिसमें एनएसजी और एटीएस की मौजूदगी रहती है। वहीं, तीसरे सुरक्षा घेरे में आरएएफ, सीआरपीएफ समेत अर्द्ध सैनिक बल रहता है।
ट्रैफिक जाम से लोग हुए परेशान
फ्लीट रिहर्सल के दौरान बुधवार को दिनभर में करीब 4 बार तिकोनिया में शहर का ट्रैफिक रोका गया। जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगा दी गई। इस दौरान केवल वाहन ही नहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी रोक दिया गया। ऐसे में लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ा। कई लोग तो ये ही नहीं समझ सके कि आखिर ट्रैफिक को क्यों रोका गया है?
पीएम की रैली में आ रहे हैं तो यहां मिलेगी पार्किंग सुविधा
पीएम मोदी की गुरुवार को होने वाली रैली को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर पार्किंग के इंतजाम किए हैं। यदि आप भी रैली में शामिल होने एमबी इंटर कॉलेज जा रहे हैं तो अपने दोपहिया-चौपहिया वाहन पार्क करने की जगह देख लें। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
ये रहेगा रूट डायवर्जन
बड़े वाहन एवं नागरिक परिवहन
- पर्वतीय क्षेत्रों को जाने बड़े वाहन रामपुर रोड से तीनपानी, गौला बाईपास से जाएंगे।
- नैनीताल एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहन एवं दोपहिया वाहन भी गौला बाईपास होते हुए जाएंगे।
- कॉल टैक्स रोड, आईटीआई रामपुर रोड और गांधी स्कूल तिराहा तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिए परिवर्तित रहेगा।
यहां करें वाहन पार्क - वीआईपी कॉल टैक्स रोड से नहर कवरिंग होते हुए कार्यक्रम स्थल के पास पश्चिमी गेट पर उतर कर वाहनों को गणपति बैंक्वेट हॉल में पार्क करेंगे।
- बाजपुर, रामनगर और कालाढूंगी से आने वाले बड़े वाहन मुखानी से काठगोदाम की तरफ जाकर प्राइड अस्पताल की उत्तरी दिशा में शिव मंदिर के पीछे स्थित पार्किंग में पार्क होंगे।
- बाजपुर, रामनगर और कालाढूंगी से आने वाले दोपहिया वाहन और चौपहिया छोटे वाहन श्यामा गार्डन, जगदंबा गार्डन, सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल के मैदान में पार्क होंगे।
- इसी मार्ग से आ रहे पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
- बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन रामपुर रोड से लेकर मुखानी क्रियाशाला से होकर नहर कवरिंग होते हुए जगदंबा रॉयल होटल में पार्क होंगे।
- बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहन तीनपानी बाईपास होते हुए गौला बाईपास में प्रवेश कर नारीमन तिराहा से होते हुए वुडपैकर में पार्क करेंगे।
- वुडपेकर पार्किंग फुल होने पर शेष वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्क करना होगा।
सवारी वाहनों की व्यवस्था - पर्वतीय एवं बरेली रोड से डाइवर्ट किए गए बड़े वाहन सौरव होटल तक आएंगे, यहां पर वाहन चालक सवारियां छोड़कर वुडपैकर की पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
- नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से आने वाले वाहन सौरव होटल तक आएंगे, वाहन चालक सवारी छोड़कर वुडपैकर में वाहन पार्क करेंगे।
- इसी मार्ग से आने वाले छोटे चौपहिया वाहन परख क्लीनिक के पास स्थित मैदान में पार्क होंगे।
- परख में पार्किंग फुल होने पर वाहन कॉलटैक्स से होते हुए पंचक्की चौराहा से होते हुए स्वीटशॉप के सामने मैदान में पार्क होंगे।
- इन पार्किंग के फुल होने पर रामलीला मैदान/मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में वाहन पार्क होंगे।
वाहनों में लगेंगे स्टीकर
शहर के बॉर्डर पर स्थित बैरियर पर बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों में स्टीकर लगाए जाएंगे। जिससे कि उनके पार्किंग की स्थिति स्पष्ट हो सके। कार्यक्रम के दौरान रूट के बारे में जानकारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी 9412923840, यातायात सेल हल्द्वानी 8057819974 से ली जा सकती है।