निजी स्कूल मनमानी फीस नहीं वसूल सकते ,होगी सख्त कार्यवाही – पांडे
शिक्षा मंत्री को सबकुछ पता है वे केवल मीडिया के हवाले लोगों को दिखाना चाहते है कि सरकार प्रदेश के अभिभावकों के प्रति कितनी सजग है । सभी प्राईवेंट स्कूल के प्रबंधक ट्यूशन फीस के अलावा एनुवल , मैंटेनेन्स फीस खुलेआम वसूल रहे है अभिभावक मजबूर है । यह सबकुछ मंत्री जी को मालूम है। अधिकतर प्राईवेंट स्कूल तो भाजपा के नेताओं के है । मंत्री जी यह बताए कि आजतक कितने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की गई जबकि अभिभावक लगातार चिल्ला रहे है कि प्राईवेंट स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा सभी चार्ज वसूल रहे है। ये सबकुछ दिखावा है।
बाजपुर । खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए निजी स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है। मंत्री पांडे ने कहा है कि निजी स्कूल अभिभावकों से केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे। चेतावनी दी कि अगर कोई भी विद्यालय अभिभावकों का शोषण करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अरविंद पांडे ने कहा कि निजी स्कूल अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे। लेकिन, अगर ट्यूशन फीस से ज्यादा फीस वसूलने की शिकायत उनको मिली तो उस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पांडे ने कहा कि इस महामारी के दौर में लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में राज्य सरकार इन लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बुरे वक्त में लोगों को सरकार पर भरोसा रखना होगा।