प्रियंका और राहुल गांधी की रैलियों से गूंजेगा उत्तराखंड: हरीश रावत
देहरादून (मोहन सिंह)। उत्तराखंड में आगामी चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी तैयारियों में जुट चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर रैलियों का आयोजन करने जा रहे हैं और पीएम मोदी के उत्तराखंड में होने वालीं रैलियों के जवाब में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जल्द ही राज्य में जनसभाएं करेंगे और कांग्रेस पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे। कांग्रेस के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि दोनों नेताओं के प्रदेश में रैली आयोजित करने के लिए पार्टी जल्दी ही अपनी एक कोर कमेटी की बैठक बुलाएगी और इसमें कांग्रेस के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। हरीश रावत ने कहा है कि जल्दी ही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उत्तराखंड में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रैलियां करेंगे। 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में रैली करने का कार्यक्रम तय है। ऐसा माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी कुमाऊं में भी 24 दिसंबर को रैली कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर पूरे जोश के साथ में चुनाव की तैयारियों में जुट गई है तो कांग्रेस पार्टी भी तैयारियों में पीछे नहीं है।