केदारनाथ में तीर्थपुरोहित करेंगे सीएम का विरोध
रूद्रप्रयाग । केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का लम्बे समय से धरना जारी है। भाजपा के तीन सीएम बदलें लेकिन किसी ने तीर्थपुरोहितों की पीड़ा को नहीं देखा । उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री के केदारनाथ आने पर विरोध किया जाएगा।
तीर्थपुरोहितों ने रोज की तरह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया। केदारनाथ में धरना देते हुए आचार्य संजय तिवारी, नवीन शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार में जो भी मुख्यमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं, वह महज प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने का आ रहे हैं उनका यहां की समस्याओं और तीर्थपुरोहितों से कोई लेना देना नहीं है। कहा कि केदारनाथ में वह सीएम का विरोध करेंगे। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऊखीमठ आने पर भी तीर्थपुरोहितों ने उनका विरोध करने का आह्वान किया है।