क्वारब की समस्या का हो स्थायी समाधान न होने से जनता का गुस्सा फूटा

करोडो का घोटाला, केन्द्र व राज्य सरकार ने साधी चुप्पी
अल्मोड़ा। क्वारब सुधारीकरण संघर्ष समिति ने क्वारब पर लोगों को हो रही समस्या का जल्द स्थायी समाधान करने की मांग की है। समिति ने डीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। समिति ने कहा कि एनएच पर पारंपरिक तरीके से सुधारीकरण कार्य असफल हो रहा है। सबसे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर एनएच को दुरुरस्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक विनय किरौला, पीसी तिवारी, दिनेश जोशी, गिरीश नाथ गोस्वामी, मनोहर सिंह नेगी, राष्ट्रनीति संगठन के विनोद तिवारी आदि शामिल रहे।