भारी बारिश से सरोवर नगरीय में जनजीवन अस्त व्यस्त

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। बीते चार दिनों से हो रही बारिश से नैनीताल का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी शहरों से घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें जलमग्न है, तो नैनी झील के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। भारी बारिश के कारण पर्यटक होटलों में दुबकने को भी मजबूर हैं। बाजार और सार्वजनिक क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही कम होने से पर्यटन कारोबारी भी निराश है। भारी बारिश के कारण झील में नौकायन के साथ रिक्शा संचालन भी प्रभावित हो रहा है।
यहां बीते चार दिनों से बारिश का क्रम जारी है। बुधवार सुबह से ही शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे माल रोड समेत तमाम मार्गाे में जलभराव के साथ ही कूड़ा करकट बहता दिख रहा है। वही नालों से होता हुआ भारी मात्रा में कूड़ा नैनी झील में भी समा रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों की आवाजाही ही पूरी तरह प्रभावित है। शहर वासी जरूरी काम के लिए बाहर आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं, तो घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक भी होटल में ही दुबकने को मजबूर है।

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में यातायात बाधित

बारिश के कारण नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में भूस्खलन के कारण लगातार मलबा सड़क पर आ रहा है। जिस कारण सुबह से कई बार यातायात भी बाधित हो चुका है। हालांकि एनएच कर्मी जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने में जुटे है। ईई सुनील कुमार ने बताया कि मंगोली और बल्दियाखान के समीप मलबा आ रहा है। मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page