दहेज में महंगी गाड़ी और 20 लाख नहीं मिलने पर पहाड़ी से धक्का दिया
काशीपुर। दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी व 20 लाख नहीं लाने पर पत्नी को पति से घर से निकाला। सरवर खेड़ा निवासी महिला ने थाना कुंडा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2022 को मोहल्ला बाड़वान कस्बा व थाना धामपुर, बिजनौर निवासी राहुल कुमार चौहान के साथ हुआ था।
विवाह में उसके परिजनों से अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद उसका पति दहेज में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी व बीस लाख रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि जिसको लेकर पति व ससुराली उसके साथ मारपीट करने लगे और उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि इस बीच उसका पति अपने नौकरी वाले स्थान किश्तवाड़ ले गया, जहां उसके एक पहाड़ी से उसको धक्का दे दिया, जिसमें वह घायल हो गई। जिसका उपचार भी आरोपी पति ने नहीं कराया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराली उसके परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने व उसके पति की दूसरी जगह शादी करने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।