पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं सात नवनिर्वाचित विधायक

ख़बर शेयर करें

पुष्कर धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. धामी का शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा.

पुष्कर सिहं धामी फिर से होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री. वे राज्य की खटीमा सीट से चुनाव लड़ें थे, लेकिन कड़े मुकाबले में वे चुनाव हार गए. राज्य में पार्टी की जीत के बाद ये सवाल पैदा हो गया कि कौन होगा अब मुख्यमंत्री ? लेकिन पार्टी ने एक बड़ा नीतिगत बदलाव किया और हारे हुए उम्मीदवार पुष्कर धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया. आम तौर पर हारे हुए उम्मीदवार को मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता था. 

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल खुद चुनाव हार गए थे, जबकि वहां भी पार्टी चुनाव जीत गई थी, लेकिन तब धूमल को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था, लेकिन अब बड़ा नीतिगत बदलाव कर बीजेपी ने पुष्कर धामी को हार के बावजूद मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है.

You cannot copy content of this page