13जून को ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी , कांग्रेस तहसील स्तर पर करेंगी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस
दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी को कांग्रेस पार्टी प्रमुख मुद्दा बनाना चाहती है. इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि जिस दिन राहुल गांधी ईडी के सामने पेश होने जाएंगे, उसी दिन पार्टी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. पार्टी इसे सत्याग्रह नाम दे रही है. राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे. पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में पार्टी के सांसद और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य जांच एजेंसी के मुख्यालय तक मार्च करेंगे. इसके साथ ही देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह करेंगे.विज्ञापन