बद्रीनाथ में बारिश, हेमकुंड की चोटियों पर बर्फबारी
जोशीमठ. उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. यहां पर सोमवार दोपहर के बाद पहाड़ों में मौसम बदल गया और जमकर मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के साथ ही यहां मौसम सुहावना हो गया. लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पहाड़ों पर इस वर्ष 32 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया जो अपने आप में एक अलग रिकॉर्ड है. अभी तक पहाडों में इस तरीके से तापमान में बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी।
उत्तराखंड में इस बार गर्मी से बेहाल लोगों को अब बदले हुए मौसम से राहत मिलने लगी है. यहां के कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बद्रीनाथ धाम में भी सोमवार को अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद बद्रीनाथ धाम में थोड़ी सी ठंड महसूस की जा रही है. हेमकुंड साहिब में भी दोपहर के बाद बारिश होने के बाद हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई, हालांकि हेमकुंड साहिब में दोपहर के बाद श्रद्धालु नहीं रहते हैं, लेकिन धाम में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.