बारिश से कटा पहाड़-मैदान का सड़क संपर्क

ख़बर शेयर करें

चंपावत। लगातार बारिश ने रविवार को पहाड़ और मैदान का सड़क संपर्क पूरी तरह से ठप कर दिया। वैसे सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पहले ही रविवार को आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। रविवार को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला, कोट अमोड़ी, आठवें मील, बापरू सहित कई जगह भारी मलबा आया। शाम तक टनकपुर से बेलखेत तक मलबा साफ किया गया। लेकिन कोट अमोड़ी और स्वांला में भारी प्रयास के बाद भी मलबा नहीं हटाया जा सका। स्वांला के इस 20 मीटर हिस्से में सड़क पहले से ही बमुश्किल दस फीट चौड़ी है।

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गिरे मलबे ने शनिवार रात से आवाजाही रोक दी। एनएच खंड ने लगातार पोकलैंड और डोजर मशीनों के जरिये हटाने का प्रयास किया गया लेकिन तेज बारिश से मलबे को साफ नहीं किया जा सका। स्वांला में मंदिर के पास सड़क के संकरा होने से पहले से ही आवाजाही जोखिमभरी थी और अब मलबा आने से स्थिति और भी भयावह हो गई है।
वहीं पाटी के पास एक भारी भरकम पेड़ गिरने से लोहाघाट-देवीधुरा सड़क भी सुबह तीन घंटे आवाजाही बाधित रही। यहां सुबह पांच बजे गिरे पेड़ को हटा आठ बजे से आवाजाही शुरू हो पाई। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर सिर्फ इसी सड़क से चंपावत जिले का हल्द्वानी और दूसरे जिलों से सड़क संपर्क होता है। मलबे से चंपावत जिले की 18 आंतरिक सड़कें भी बंद हैं।

You cannot copy content of this page