तबाही की बारिश…रकसिया नाला व गौला नदी उफनाया; गौला किनारे बसे लोगों घर छोड़ भागे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच सोमवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हुई। इससे नदी-नालों ने रौद्र रूप ले लिया। गौला ने चेतावनी का स्तर पार किया तो शेरनाला के उफान ने चोरगलिया मार्ग पर वाहनों के पहिये रोके। जिले की राष्ट्रीय, राज्य मार्ग सहित करीब छह सड़कें अवरुद्ध रहीं। नगर निगम की 25 टीमें दिन भर भ्रमण पर रहीं।
लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को रकसिया नाला उफान पर रहा। शिव मंदिर के सामने मलबा भी आया। पानी के साथ आए पत्थरों को जेसीबी से हटाया गया। प्रशासन ने मुनादी कराकर लोगों से घर में ही रहने की अपील की। काठगोदाम के गौला नदी के किनारे सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, नगर निगम की टीम भी पहुंच गई। मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया गया। यहां तीन से चार परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। कलसिया नाला के उफान पर इसके आसपास रहने वाले लोग सहमे रहे। भांखड़ा में भी पानी का बहाव तेज रहा।
जगह-जगह जलभराव
एसटीएच, रोडवेज, वन विभाग, परिवहन के दफ्तरों में बारिश का पानी घुस गया। नवाबी रोड पर पानी तेज फ्लो के साथ बह रहा हैं। तिकोनिया में सड़क पानी से लबालब रही। आवास विकास में भी पानी लगा। निलियम कॉलोनी के कुछ घरों में पानी घुसा। जज फार्म में भी यही स्थिति दिखी। तिकोनिया के नजदीक स्टेशन मार्ग पर वन प्रभाग हल्द्वानी के परिसर में पानी लग गया। सड़क के लेवल से कार्यालय परिसर नीचे होने से पानी लगा। रोडवेज परिसर में भी जल जमाव हो गया। बिजली उप केंद्र के पास नहर में भी पानी का तेज बहाव होता रहा।
सुरक्षा दीवार से बचा स्टेडियम
गौला नदी के तेज बहाव का असर गौला पुल के नीचे भी दिखा है। इस बार स्टेडियम की सुरक्षा दीवार की वजह से नदी का रास्ता दूसरी तरफ मुड़ गया। पुल के नीचे चल रहा चेकडैम का कार्य तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा दीवार से भी पानी रिसने लगा। यदि दो से तीन दिन यह स्थिति तो भू-धंसाव की भी संभावना है।
अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हल्द्वानी, नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की आशंका है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों को मूवमेंट के लिए कहा है।
डीएम का निर्देश है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना जरूरी है। उनके भोजन की भी व्यवस्था की जाए। यह ध्यान रखें कि कोई भी अधिकारी या आपदा से जुड़ा कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेगा। किसी भी आपात स्थिति में 05942-231178 एवं टोल फ्री नंबर (1077) पर जानकारी दी जाए।प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। जहां कटान की संभावना है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अभी तक जन-धन की कोई हानि नहीं हुई है। गौलापुल के नीचे चेकडैम क्षतिग्रस्त हुए है। यहां भू-धंसाव का खतरा बना है।

You cannot copy content of this page