बारिश का रेड अलर्ट, ट्रैकिंग रूट बंद, फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक, बद्रीनाथ हाइवे ठप

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है. जिसने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऋषिकेश से लेकर चमोली और देहरादून तक भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने कई तरह की रोक और सुरक्षा कदम उठाए है. सड़क मार्गों से लेकर धार्मिक यात्राओं और स्कूलों तक पर इसका असर साफ दिख रहा है.।
अगले 3 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शाम 4:30 बजे तक तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है. हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी को छोड़कर बाकी 10 जिलों के लिए यह चेतावनी लागू है. केदारनाथ, जोशीमठ, डीडीहाट, मुनस्यारी और पुरोला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी किया गया है.