राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने बागेश्वरजिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी निधि से 35 लाख दिए
बागेश्वर । इस वक्त ऐसा जो सक्षम है उनके हाथ आगे आ रहे है वे इस कोरोनाकाल में जिनके पास से रोजगार छीन गया परिवार के लिए दो वक्त लोगों राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी निधि से 35 लाख रुपये दिए हैं। यह धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। राज्यसभा सदस्य ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि इस राशि का उपभोग ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कतई समझौता नहीं होगा।
वर्तमान में संक्रमण बढ़ने के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दरकार है, जिसे सभी ने मिल-जुलकर पूरा करना है। दवाइयां और ऑक्सीजन आदि के अभाव में किसी को नहीं खोया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के लिए भी सांसद निधि से 15 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 की सांसद निधि रोक दी थी। अब वर्ष 2019-20 की द्वितीय किश्त जारी की है। उक्त रकम को जल्द अवमुक्त करने को कहा है।
राज्यसभा सदस्य के प्रयासों की पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, धीरज कोरंगा, सजन लाल टम्टा, हरीश रावत, गीता रावल, कवि जोशी, ईश्वर पांडे आदि ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस लगातार लोगों को मदद पहुंचा रही है। मास्क, सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को हरसंभव मदद की जाएगी। बैजनाथ अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाएं