किसान आन्दोलन को मजबूत करने के लिए राकेश टिकैत उत्तराखंड पहुंचे ,सभा की
खटीमा । भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन करने उत्तराखंड के मझोला पहुंचे राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल प्राप्त है। टिकैत ने किसानों की भारी भीड़ को भरोसा दिलाया कि बंद पड़ी मझोला शुगर मिल शुरू कराएंगे ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। मझोला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में पड़ता है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार देर शाम साढ़े पांच बजे नगर पंचायत मझोला पहुंचे। उनके आने से पहले ही यहां पर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए। मझोला पैलेस में किसान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंद शुगर मिल चालू होने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।फैक्टरी चालू होने से व्यापारियों, दैनिक कार्यों को भी गति और किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा। टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसान विरोधी तीन काले कानून लाने के साथ ही पचपेड़ा, गौशाला की दो हजार एकड़ भूमि फैक्टरी लगाने के नाम पर पूंजीपतियों को दे दी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह एवं संचालन गगन प्रताप सिंह ने किया। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। सभा में जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड जितेंद्र सिंह, किसान नेता गुरप्रीत सिंह, प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा, कंचनपुर सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू, पीलीभीत जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कहलो, तराई प्रभारी बलजिंदर सिंह, महासचिव गगन प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, नवदीप सिंह, अखलाक अंसारी मौजूद थे।
इधर, ग्राम जमौर में प्रधान प्रतिनिधि शमीम अख्तर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत किया गया। यहां सैकड़ों किसान नेताओं के साथ डॉक्टर सिद्ध प्रकाश, विष्णु देव, अमीर अहमद, अजीज अहमद, अतीक अहमद, रहमत हुसैन, रमेश मौर्य, प्रगट सिंह, सुखराम मोर्या और मंजूर अहमद आदि उपस्थित थे।