रामनगर राजनैतिक पार्टियों का सियासत का केन्द्र बना

ख़बर शेयर करें

रामनगर (गजेन्द्र)। कॉर्बेट पार्क के नाम से विश्व विख्यात रामनगर विधानसभा राजनैतिक पार्टियों का राजनीति का केंद्र है। वहीं कुमांऊ -गढ़वाल की सीमाएं लगने से अधिकतर गढ़ाल के लोग रामनगर में बसें हुए है। राज्य बनने के बाद भाजपा चुनाव से पहले पांच बार प्रदेश स्तर की बैठकें कर रणनीति बना चुकी है। वहीं कांग्रेस चार बार बैठक कर चुनावी शंखनाद का आगाज कर चुकी है। रामनगर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां पर आकर कार्यकर्त्ताओं में जोश भर गये थे । एनडी तिवारी रामनगर से जीत हासिलकर कांग्रेस के मुख्यमंत्री बने थे। मौजूदा सीएम तीरथ रावत का नाता भी रामनगर से गहरा रहा है।वह सीएम रहते हुए भी पौड़ी संसदीय सीट के रामनगर विधानसभा से सांसद हैं। भाजपा-कांग्रेस को अन्य कई बड़े चेहरे भी रामनगर ने दिए हैं।
रविवार शुरू हुए चिंतन बैठक का आगाज भी रामनगर से हो रहा है। चुनाव में कार्यकर्ता की जिम्मेदारी, नेतृत्व का विजन, विधायक की जनता में पकड़ आदि मुद्दे अहम होंगे। विधायक दीवान बिष्ट ने बताया कि प्रदेश के अन्य विधानसभा से अधिक बैठक रामनगर में होती है।

You cannot copy content of this page