रामपुर उपचुनावः बूथों को खाली देख भड़के आजम

ख़बर शेयर करें

रामपुर उपचुनाव पर आजम खान ने कहा, ‘चुनाव ही कहां हो रहा है, जाएगा किस तरफ, ये चुनाव होता है? यह तो हिटलर ने भी नहीं किया होगा। आपको दिख रहा है कि ये निष्पक्ष चुनाव हो रहा है? 50-50 गाडियां पुलिस की खड़ी हैं। बूथ खाली पड़े हैं। लोगों को मारा जा रहा है।

यूपी की रामपुर लोकसभा उपचुनाव में वोट डालने आए सपा नेता आजम खान बूथों को खाली देख कर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आतंक के साए में वोट डालने आया हूं। बीजेपी हिटलर से आगे निकल गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है’। पुलिस की पचास गाड़ियां खड़ी हैं, पुलिस अधिकारी खड़े हैं, वो वोटर्स को रोक रहे हैं। मोहल्ले की सड़कों पर वोटर्स खड़े हैं और उसके नाके पर पुलिस खड़ी है।

जब आजम खान से पूछा गया कि चुनाव किस तरफ जा रहा है? इस पर आजम ने कहा, ‘चुनाव ही कहां हो रहा है, जाएगा किस तरफ, ये चुनाव होता है? यह तो हिटलर ने भी नहीं किया होगा. आपको दिख रहा है कि ये निष्पक्ष चुनाव हो रहा है?

You cannot copy content of this page