हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रशंसा ,कहा मेरे बड़े भैया है

ख़बर शेयर करें

हरीश रावत बरगद के पेड़ की छांव, ऑक्सीजन, शुद्ध हवा देने वाला, पूज्यनीय बरगद का पेड़ बताते हुए कहा कि रावत मल्टी पर्पज, मल्टीडायमेंशन वाले नेता हैं. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन पर उत्तराखंड के अलावा पंजाब और असम जैसे राज्यों का दायित्व सौंपा – हरक सिंह रावत ,कैबीनैट मंत्री

देहरादून. ( योगेश)। उत्तराखंड राजनैतिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाले भाजपा मंत्री हरक सिंह रावत है । हरक सिंह रावत कई राजनैतिक पार्टियां छोड़कर फिर से भाजपा का दामन थामा है। इस बीच फिर मंत्री हरक सिंह रावत के एक बयान ने सियासी सरगर्मियों को और तेज कर दिया है. हरक अक्सर हरीश रावत को ऐसा बरगद का पेड़ बताकर तंज कसते रहे हैं जिसके नीचे कोई भी वनस्पति नहीं पनपती. लेकिन हरक सिंह का यही बयान सिरे से बदला हुआ था. हरक ने हरीश रावत बरगद के पेड़ की छांव, ऑक्सीजन, शुद्ध हवा देने वाला, पूज्यनीय बरगद का पेड़ बताते हुए कहा कि रावत मल्टी पर्पज, मल्टीडायमेंशन वाले नेता हैं. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन पर उत्तराखंड के अलावा पंजाब और असम जैसे राज्यों का दायित्व सौंपा.

वन मंत्री हरक सिंह रावत आज वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां प्लांटेशन करने के बाद उन्होंने अपने भाषणों में पेड़ों का महत्व समझाया. उन्होंने बरगद और पीपल जैंसे पेड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि ये सबसे अधिक समय तक ऑक्सीजन देते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए हिंदू धर्म में इन दोनों पेड़ों को पूज्यनीय माना गया है ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग इनकी सुरक्षा करते रहें.

कैबीनैट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राजनीतिक रिश्ते अलग होते हैं और व्यक्तिगत रिश्ते अलग. उत्तराखंड की सियासत में 2016 में तब एक तरह से भूचाल आ गया था, जब हरक सिंह रावत समेत नौ विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. मार्च 2017 में बीजेपी की सरकार बनी तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, सतपाल महाराज को मंत्री बनाया गया. रेखा आर्य को राज्यमंत्री बनाया गया. सियासी उठापठक के बीच माना जाता रहा है कि अधिकांश नेता बीजेपी की रीति-नीति में सेट नहीं हो पाए. ऐसे नेताओं में हरक सिंह रावत का नाम सबसे टॉप में गिना जाता रहा है. कई बार इन चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा की इन नेताओं की घर वापसी हो सकती है.।

You cannot copy content of this page