19 महीने बाद 21 सितंबर को पहली से पांचवी तक दोबारा स्कूल खोलने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

अभिभावकों का कहना है कि प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना अभी सुरक्षित नहीं है। अभी बच्चों को कोरोना रोधी टीके नहीं लगे हैं। वहीं, स्कूल में छोटे बच्चों की निगरानी करना भी आसान नहीं होगा।

हल्द्वानी । उत्तराखंड में 21 सितंबर से प्राथमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय का निजी व सरकारी दोनों ही स्कूलों ने स्वागत किया है। कहा कि सरकार जो भी एसओपी जारी करेगी उसका पूरा पालन करते हुए स्कूलों में छोटे बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी।

प्रदेश में 19 महीने बाद 21 सितंबर को पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के लिए दोबारा स्कूल खोलने की तैयारी है। निजी व सरकारी दोनों ही स्कूलों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि सरकार जो भी एसओपी जारी करेगी उसका पूरा पालन करते हुए स्कूलों में छोटे बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी। बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूर ली जाएगी। वहीं, सरकारी स्कूलों का भी यही कहना है।

करीब डेढ़ वर्ष पहले कोरोना संक्रमण फैलने के बाद फरवरी में नान बोर्ड एवं मार्च महीने में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पिछले वर्ष नवंबर महीने में नौवीं से 12वीं और इस वर्ष फरवरी में छठी से आठवीं तक के लिए स्कूल खुले थे। लेकिन, अप्रैल महीने में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद एक दफा फिर स्कूल बंद हो गए। दूसरी लहर में संक्रमण कम होने के बाद इस वर्ष दो अगस्त से नौवीं से 12वीं व 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। देहरादून को छोड़कर अन्य जिलों में 90 फीसद तक छात्र स्कूल आकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि जो छात्र स्कूल नहीं पहुंच रहे, उनके लिए आनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला है। गुरुवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई एक बैठक के बाद 21 सितंबर से पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोलने पर सहमति जताई है।

You cannot copy content of this page