10 साल का रिकॉर्ड टूटा बारिश का ,दो दिन और रहेंगी बारिश
हल्द्वानी। मौसम इस बार फिर कई रिकार्ड अपने नाम कर रहा है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड ने रिकार्ड तोड़ी थी तो फरवरी की शुरूआत में ही बारिश ने 11 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने दावा किया कि 11 वर्षों बाद तीन फरवरी को इतनी अधिक बारिश हुई है। बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण दो दिन तक और भारी बारिश की संभावना बताई गई है । ठंड से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं । कारोबार प्रभावित हुआ है ।