वीपीडीओ भर्ती के चयनित अभ्यर्थी की भर्तियां निरस्त, सरकार के खिलाफ उठी आवाज़
देहरादून। नियुक्ति की मांग लेकर परेड ग्राउंड में वीपीडीओ भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने मेहनत और ईमानदारी से चयनित अभ्यार्थियों के साथ न्याय की मांग उठाई। भर्तियां निरस्त करने की सीएम की बात पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से चयनितों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए, लेकिन मेहनत से परीक्षा पास करने वालों को नियुक्ति मिले। प्रवीन असवाल, अंकित सिंह, मनोहर रावत आदि मौजूद रहे। प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय रोजगार चीन रही है ।