उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती, 17 नवंबर से पहले करें अप्लाई
देहरादून ।: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट अकाउंटैंट परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूकेपीएससी सहायक लेखाकार भर्ती में आवेदन के लिए प्रकिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड सरकार की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को यूकेपीएससी की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2022 को या इस दिन शाम तक ही स्वीकार किस जाएंगे।
यूकेपीएससी की ओर से 661 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए भर्ती अभियान शुरू किया गया है। सहायक लेखाकार (Assistant Accountants) पद पर नियुक्त राज्य सरकार के विभिन्न विभाग में की जाएगी।
आवेदन योग्यता : यूकेपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बीबीए डिग्री या अकाउंटिंग में पीजी डिग्री रखना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
UKPSC असिस्टेंट एकाउंटैंट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन:
1- यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिए लिंक “Assistant Accountant Examination- 2022” पर क्लिक करें।
3- अब आपकी स्क्रीन पर नए पेज खुलेगा।
4- अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
5- आवेदन डिटेल्स भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद दस्तावेज सब्मिट करें।
6- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।