ब्लड शुगर कंट्रोल करने का अचूक उपाय है तेज पत्ता, ऐसे करें सेवन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । खराब खानपान, लाइफस्टाइल के साथ-साथ जेनेटिक कारणों के कारण अधिकतर लोग ब्लड शुगर की समस्या का शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज की समस्या से बड़े ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी गिरफ्त में आ रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी हैं जो धीरे-धीरे आपके शरीर को खोखला बना देती है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जाए। आयुर्वेद के अनुसार किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद है जिनका सेवन करने मात्र से आपका ब्लड शुगर नैचुरल तरीके से कंट्रोल में रहेगा। इन्हीं में से एक है तेज पत्ता। इसका उपयोग कई तरह के भारतीय पकवानों को तैयार करने में किया जाता है। तेज पत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत को सही बनाए रखने में भी सहायक है। ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का शानदार उपाय है मोरिंगा की पत्तियां, ऐसे करें सेवन
तेज पत्ता को देश के कई हिस्सों में मालाबार पत्ता के नाम से भी जाना जाता है। जानिए ब्लड शुगर के मरीज कैसे करें इसका सेवन।
ब्लड शुगर में कैसे फायदेमंद होगा तेज पत्ता?
तेज पत्ते का सेवन करने से शरीर में इंसुलिन की खपत और ग्लूकोज मेटाबॉलिज्घ्म में सुधार करता है। इसके साथ ही इसनें पॉलीफेनॉल पाया जाता है जो ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है ब्लड शुगर के रोगियों में इंसुलिन की घटती-बढ़ती मात्रा को भी रेग्युलेट करने का काम करता है।
तेज पत्ता में विटमिन-ए और विटमिन-सी पाया जाता है जो आंखों को हेल्दी रखने ते साथ व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है।
डायबिटीज के मरीज ऐसे करें तेज पत्ता का सेवन

तेज पत्ता का सेवन कई तरीकों से किया जा सकता है। इसे आप खाने में किसी न किसी तरह डालकर कर सकते हैं। जैसे आप सूप में इसका पाउडर, चावल या पुलाव और दाल आदि में पूरा पत्ता या छोटे टुकड़े के रूप में उपयोग कर सकते हैं। सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस के साथ थोड़ी सी हल्दी और तेज पत्ता को पीसकर खा सकते हैं। इससे आपका खाना खाने के बाद भी ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा।

You cannot copy content of this page