पहाड़ों में बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से राहत
देहरादून. उत्तराखंड के लिए राहत की बात यही है कि भीषण गर्मी के पिछले एक हफ्ते बाद अब मौसम विभाग ने 14 जून तक के लिए हीट वेव या अन्य कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. पहाड़ों में अगले चार दिनों तक बारिश हो सकती है, जिसकी आहट शुक्रवार के मौसम ने दे दी. दिन भर उमस और गर्मी के बाद पहाड़ों में शाम को अचानक मौसम बदला तो कहीं आंधी चली और कई जगह बारिश हुई. बारिश से पहाड़ों में राहत मिली, हालांकि मैदानों में हल्की सी राहत तो महसूस हुई लेकिन तापमान में खास गिरावट नहीं आई.