धर्म संसद में वही मुद्दे उठाए जो चुनाव में भाजपा उठा रही है , यति नरसिंहानंद गिरि
हरिद्वार । शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि और स्वामी अमृतानंद सर्वानंद घाट पर बैठे है। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि और स्वामी अमृतानंद ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के प्रदेश सरकार से स्पष्टीकरण मांगने का स्वागत किया।
सनातन धर्म का भविष्य को लेकर ही हुई थी चर्चा
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा ने चुनाव के अंतिम समय में वही मुद्दे उठाए जिन पर धर्म संसद में गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। भाजपा चुनाव के समय लैंड जिहाद और बिगड़ते हुए जनसंख्या अनुपात पर ही आ गई थी। उन्होंने कहा कि धर्म संसद में भी घटती हिंदू जनसंख्या और सनातन धर्म का भविष्य को लेकर ही चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा साहस दिखाए और अपने ही राजनीतिक मुद्दों के लिए लड़ने वालों को न्याय दिलाने का प्रयास करे। स्वामी अमृतानंद ने कहा कि हिंदुओं ने भाजपा को अपने अस्तित्व और धर्म की रक्षा के लिए सत्ता दी थी। भाजपा को अपने मुद्दों पर डट कर खड़ा होना चाहिए। इन मुद्दों की लड़ाई लड़ने वालों का साथ देना चाहिए।