धर्म संसद के सदस्यों को जेहादियों का धमकी लिखा- हिंदुत्व की बात करने और जिहाद के खिलाफ बोलने वाला नहीं बचेगा

ख़बर शेयर करें

धर्म संसद के सदस्यों को मिली हत्या की धमकी

हिन्दुओं की धर्म नगरीय में हिन्दु अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है उन्हें अपने ही घर में खतरा बन गया है, कहीं यह उत्तरप्रदेश के कैरेना न बन जाय कई बार जेहादियों ने धर्म नगरीय में अपसी मतभेद का जहर भरने का काम किया और राजनैतिक पार्टी के नेता अपनी राजनीति की रोटियां सेकते रहे । कई जेहादी दूसरे प्रदेश से धर्म नगरीय में आकर बसें हुए है ताकि वे अपनी ताकत दिखा सके । कुछ राजनैतिक पार्टियों के नेाताओं का इन जेहादियों का संरक्षण बना हुआ है । ये लोग कछुआ चाल से धर्म नगरीय में कब्जा कर रहे है कई लोग सरकारी जमीनों पर अपना कब्जा जमाएं बैठे है। केवल राजनैतिक पार्टियों की सह पर अपना खेल रहे है और खुलेआम यहां वर्षाे से रह रहे लोगों को धमकी दे रहे है।

हरिद्वार । धर्म संसद के सदस्यों ने एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि धर्म संसद के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने सुरक्षा देने और कार्रवाई की गुहार लगाई है।
हरिद्वार। धर्म संसद के सदस्यों को संतों को जान से मारने की धमकी मिली है। इसको लेकर संतों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। जानिए पत्र में क्या लिखा था…
संतों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत से मिला। इस दौरान उन्होंने धर्म संसद के सदस्यों की सुरक्षा की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। दरअसल, धर्म संसद के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि गिरि के नाम किसी जुबेर नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा।
उस पत्र में धर्म संसद के सभी लोगों की सूची बनाकर हत्या करने की धमकी दी गई। पत्र में लिखा था कि हिंदुत्व की बात करने वाला या जिहाद के खिलाफ बोलने वाला एक भी नहीं बचेगा। इसकी सूचना और जानकारी देने के लिए धर्म संसद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने धर्म संसद के सदस्य सागर सिंधु महाराज, विनोद महाराज, कमलेश आनंद महाराज के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
उन्होंने पत्र देकर और मौखिक धर्म संसद के सभी सदस्यों की सुरक्षा का आग्रह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी निश्चिंत रहें, इसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वार्ता में धर्म संसद कोर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने रुड़की में खनन माफिया द्वारा सागर सिंधु महाराज पर जानलेवा हमले पर भी चर्चा की और सुरक्षा की मांग की।

You cannot copy content of this page