रेणुका सिंह बनेंगी छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री?
छत्तीसगढ़ l भाजपा का परचम लहराया है। अब प्रदेश को नए मुख्यमंत्री का इंतजार है। इस बाबत केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भरतपुर सोनहत से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रेणुका सिंह को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इन अटकलों को तब और बल मिला जब जिले के कलेक्टर व एसपी ने मंगलवार को पूरी टीम के साथ रामानुजनगर पहुंचकर उनके निवास स्थान के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
भाजपा की फायर ब्रांड नेता हैं रेणुका
अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री बनने के लिए पूजा-अर्चना शुरू कर दी। बता दे कि केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह आदिवासी चेहरे के रूप में भाजपा की फायर ब्रांड नेता हैं।उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला, डीएफओ पंकज कमल व जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के साथ रामानुजनगर पहुंचकर रेणुका सिंह के घर के आसपास की स्थिति का जायजा लिया।