सीएम के प्रतिनिधि बने निवर्तमान विधायक गहतोड़ी
चम्पावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी को अपना प्रतिनिधि बनाया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। संयुक्त सचिव संजय टोलिया की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चम्पावत विस क्षेत्र में गहतोड़ी मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनाया है। गहतोड़ी ने बीते दिनों सीएम के लिए उपचुनाव को लेकर सीट छोड़ी थी और विस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा था। अब गहतोड़ी को शासन की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनके सीएम प्रतिनिधि बनने पर भाजपाईयों में खुशी है।