उत्तराखंड में निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी

ख़बर शेयर करें

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी हो गई हैं। बता दें कि, सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे। वहीं, निदेशालय मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अंतिम अधिूसचना जल्द जारी करेगा। अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को शुक्रवार को एक पत्र भेजा।

शहरी विकास विभाग द्वारा जारी सूची

  • नगर निगम, देहरादून: अनारक्षित
  • नगर निगम, ऋषिकेश: अनुसूचित जाति
  • नगर निगम, हरिद्वार: अन्य पिछड़ी जाति (महिला)
  • नगर निगम, रुड़की: महिला
  • नगर निगम, कोटद्वार: अनारक्षित
  • नगर निगम, श्रीनगर: अनारक्षित
  • नगर निगम रुद्रपुर: अनारक्षित
  • नगर निगम, काशीपुर: अनारक्षित
  • नगर निगम, हल्द्वानी: अन्य पिछड़ी जाति
  • नगर निगम, पिथौरागढ़: महिला
  • नगर निगम, अल्मोड़ा: महिला
  • दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लग सकती आचार संहिता
  • निकाय चुनावों की तैयारी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही, उसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू कर देगा। जनवरी के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच निकाय चुनाव होने का अनुमान
  • है

You cannot copy content of this page